Man Ki Baat karykram Mein ki Tarif : PM Modi
जानिए मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा की गई तारीफ के सूत्रधार हैं-झांसी की महिलाओं। पीएम मोदी ने झांसी की महिलाओं को तारीफ करते हुए कहा, घुरारी नदी को इन महिलाओं ने 'जल सहेली' के रूप में पूनर्जीवित करने का अभियान को नेतृत्व किया है। घुरारी नदी प्राय मृत्य हो चुकी थी, जिस तरह से इन महिलाओं ने सफाई किया है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मात्र 6 दिन में झांसी के घुरारी नदी को जीवन दान देने वाली महिलाओं को, पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की है।